Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

परेश रावल की इच्छा, अरुंधति को बांधा जाए सेना की जीप से

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भाजपा सांसद परेश रावल ने सोमवार को यह टिप्पणी करके विवाद पैदा कर दिया कि किसी पत्थरबाज की बजाय जानी-मानी लेखिका अरुंधति रॉय को भारतीय थलसेना की जीप से बांधना चाहिए। लेखिका अरुंधति राय को बांधने का ट्वीट करने के बाद उन्हें ट्विटर पर जबर्दस्त आलोचना का सामना करना पड़ा।

रावल ने रविवार की रात को ट्वीट किया, “सेना की जीप पर एक पत्थरबाज को बांधने की बजाय अरुंधति रॉय को बांधो।” ट्विटर यूजर ने रावल के ट्वीट को ‘आक्रामक’ और ‘हिंसा को उकसावा’ देने वाला बताया।

भाजपा के सांसद व अभिनेता रावल पर हमला करते हुए कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा, “पीडीपी-भाजपा गठबंधन करने वाले व्यक्ति को क्यों न बांधा जाए।”

एक अन्य व्यंग्यपूर्ण ट्वीट में राणा अय्यूब ने कहा, “और आप उन्हें बस हाशिये पर पड़ा (फ्रिंज) कह रहे हैं? रावल एक वरिष्ठ अभिनेता हैं, गुजरात से सांसद हैं और पद्मश्री हैं। भगवान उनके निर्वाचन क्षेत्र का भला करें।”

लेखक व कॉमेडियन सोराभ पंत ने लिखा, “मैं अरुं धती क्या कहती हैं या करती हैं, उनमें से कई बातों से असहमत हूं। लेकिन, हिंसा से और अधिक असहमत हूं। शरीर को क्षति पहुंचाने की धमकी देकर आप नैतिक बहस खो देते हैं।”

रावल अहमदाबाद पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। एक अन्य ट्विटर उपभोक्ता जिया उस सलाम ने कहा कि रावल की एक महिला के बारे में टिप्पणी शर्मनाक है।

आईपीएस अफसर संजीब भट्ट ने लिखा, “अगर अरुं धति को सेना की जीप के आगे बांधा जाता है तो मैं अरुं धति के आगे बांधा जाना पसंद करूंगा। कश्मीर पर कही गई उनकी अधिकांश बातों से मैं सहमत हूं।”

नेशनल

राजस्थान के जैसलमेर में वायुसेना का टोही विमान क्रैश, जानमाल का नुकसान नहीं

Published

on

Loading

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में वायुसेना का एक विमान क्रैश हुआ है। हादसा जैसलमेर से करीब 25 किमी दूर पीथला गांव के पास हुआ है। यहां दूर तक मलबा बिखरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक जैसलमेर के सिपला ग्राम पंचायत की बालों की ढाणी के पास आज सुबह भारतीय वायु सेना का एक टोही विमान हादसे का शिकार हो गया। हालांकि यह विमान सुनसान इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के साथ-साथ वायु सेना के भी अधिकारी मौके पहुंच गए। इस दौरान स्थानीय लोगों की भी भीड़ एकत्र हो गई। बता दें कि वायुसेना के टोही विमान आसमान से जासूसी गतिविधियों पर नजर रखने का काम करता है।

जैसलमेर के पिथला गांव के ऊपर से गुजर रहे इस विमान के क्रैश होने पर जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके की आवाज से ही आस-पास के इलाके के ग्रामीण डर गए। हादसे का पता लगते ही हर कोई घटना स्थल की तरफ भागने लगा। वहीं से लोगों ने संबंधित लोगों को सूचना भी की। प्रशासन के साथ वायु सेना का दस्ता भी मौके पहुंचा। फिलहाल घटना वाले इलाके को सेना ने अपने कब्जे में लिया है।

गमीमत यह रही कि इस विमान हादसे में को जनहानि नहीं हुई है। दरअसल वायुसेना के टोही विमान में कोई पायलट मौजूद नहीं रहता है। इस विमान को रिमोट के जरिए संचालित किया जाता है।

Continue Reading

Trending