Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

नार्थ कोरिया ने भरा दम, अमेरिका को मिलेगा बराबर जवाब

Published

on

Loading

प्योंगयांग। नॉर्थ कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप के जलक्षेत्र के पास एक अमेरिकी परमाणु विमान वाहक पोत की तैनाती के बीच कहा है कि वह अमेरिका की आक्रामकता का जवाब देने के लिए तैयार है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा, “अमेरिका की परमाणु युद्ध के लिए उकसावे वाली गतिविधियों के कारण कोरियाई प्रायद्वीप और क्षेत्र में स्थिति बेहद खतरनाक हो गई है।”

बयान के अनुसार, “ट्रंप प्रशासन उत्तर कोरिया पर काफी धौंस जमा रहा है। अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप के जलक्षेत्र में एक परमाणु विमान वाहक और उसके साथ मारक हथियारों की तैनाती कर दी है।” प्योंगयांग ने कहा कि वह इन धमकियों से नहीं डरेगा और उसकी सेना अमेरिका की हरकतों पर करीबी से नजर रखे हुए है और किसी भी धमकी का तत्काल जवाब देने के लिए आदेश का इंतजार कर रही है।

बयान में कहा गया है कि उत्तर कोरिया एक शांतिप्रिय देश है, लेकिन साथ ही वह एक परमाणु शक्ति भी है, जो युद्ध से नहीं डरता। उत्तर कोरिया ने कहा कि वह जवाबी हमले के लिए सभी विकल्पों का प्रयोग करने से नहीं झिझकेंगे। एफे न्यूज के मुताबिक, 16 अप्रैल को उत्तर कोरिया द्वारा एक नया मिसाइल परीक्षण करने और वॉशिंगटन द्वारा उत्तर कोरिया के खिलाफ हमले की धमकी देने के बाद से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव और बढ़ गया है।

दो सप्ताह पूर्व अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप के जलक्षेत्र में यूएसएस कार्ल विंसन की तैनाती का आदेश दिया था। इस कदम को उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ चेतावनी समझा गया है। हालांकि उस समय विमान वाहक पोत हिंद महासागर में ऑस्ट्रेलिया के साथ एक संयुक्त अभ्यास में हिस्सा ले रहा था।

अन्तर्राष्ट्रीय

भारत नहीं आएंगे एलन मस्क, दौरा हुआ स्थगित, ये है वजह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टेस्ला प्रमुख एलन मस्क की भारत यात्रा स्थगित हो गई है। एलन मस्क नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले थे। भारत दौरा स्थगित करने की वजह बताते हुए मस्क ने कहा कि वह अभी कंपनी के कार्यों में बहुत बिजी हैं। एलन मस्क ने एक्स पर लिखा, दुर्भाग्य से टेस्ला के दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी हुई, लेकिन मैं इस साल के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं।”

मस्क का आने वाले सोमवार को पीएम मोदी से मिलने का प्लान था। इस मुलाकात में मस्क कई बड़ी घोषणाएं भी करने वाले थे। प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद मस्क भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए कई योजनाओं की घोषणा करने वाले थे। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक अभी ये सामने नहीं आया है कि मस्क ने अपनी यात्रा स्थगित क्यों की है। टेस्ला और पीएम मोदी का अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।

बता दें कि पिछले साल जून में मस्क ने पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी। उस समय मस्क ने कहा था कि उन्होंने 2024 में भारत की यात्रा करने की योजना बनाई है। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया था कि टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी।

Continue Reading

Trending