Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

डकार रैली : लोएब ने ओवर ऑल रैंकिंग में हासिल की बढ़त

Published

on

Loading

डकार रैली : लोएब ने ओवर ऑल रैंकिंग में हासिल की बढ़त

रियो डी जनेरियो | नौ बार विश्व रैली का खिताब जीतने वाले सेबास्टियन लोएब ने डकार रैली का आठवां चरण जीत कर ओवर ऑल रैंकिंग में बढ़त ले ली है। 42 वर्षीय फ्रांस के लोएब ने बोलीविया के युयूनि से अर्जेटीना के शहर साल्टा की 417 किलोमीटर की दूरी को चार घंटे 11 मिनट दो सेकेंड में हासिल कर लिया। मंगलवार को हुई रेस में दूसरे स्थान पर स्टेफन पीटरहेंसल रहे।

पीटरहेंसल, लोएब से तीन मिनट 35 सेकेंड पीछे रहे। तीसरे स्थान पर सायरिल डेसप्रेस रहे। वह लोएब से पांच मिनट 13 सेकेंड पीछे रहे।

लोएब ओवर ऑल रैंकिंग में पीटरहेंसल से एक मिनट 38 सेकेंड आगे हैं। वहीं तीसरे स्थान पर डेसप्रेस हैं जो लोएब से 17 मिनट 17 सेकेंड पीछे हैं।

लोएब ने कहा, “आज (मंगलवार) उस तरह की रेस थी जिसे मैं पसंद करता हूं। कल (बुधवार को) की रेस रेगिस्तानी इलाके की तरह होगी।”

उन्होंने कहा, “मैं आज अंतर बनाना चाहता था, लेकिन अंतिम सीमा से कुछ दूरी पर ही मेरी गाड़ी पंचर हो गई और मेरा इसमें समय व्यर्थ हो गया। लेकिन ठीक है। यह अब भी मेरा सर्वश्रेष्ठ समय था।”

मोटरबाईक रेस में स्पेन के जोएन बारेडा ने आठवें चरण में जीत हासिल की। उनके पीछे आस्ट्रिया के माथियास वॉल्करन रहे। तीसरे स्थान पर सैम सुंदरलैंड रहे।

ओवरऑल रैंकिंग में सुंदरलैंड शीर्ष पर हैं। उनसे 20 मिनट 58 सेकेंड पीछे चिली के पाब्लो क्विंटानइला हैं। तीसरे स्थान पर फ्रांस के एड्रीन वान बेवेरेन हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में केन्या के रक्षा प्रमुख की मौत, राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केन्या के आर्मी चीफ जनरल फ्रांसिस ओगोला की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। उनके साथ हेलीकॉप्टर पर सवार 9 और लोगों की भी जान चली गई। केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने घटना के संबंध में जानकारी दी। राष्ट्रपति विलियम रुटो ने कहा कि केन्या के रक्षा प्रमुख और नौ अन्य शीर्ष अधिकारियों की गुरुवार को देश के एक दूरदराज के इलाके में एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

रुटो ने कहा, ‘मुझे केन्या रक्षा बलों के प्रमुख जनरल फ्रांसिस ओमोंडी ओगोला के निधन की घोषणा करते हुए गहरा दुख हो रहा है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच टीम गठित की गई है और उन्हें एल्गेयो मराकवेट काउंटी में दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है।’

रूटो ने बताया कि जनरल ओगोला केन्या के उत्तरी रिफ्ट क्षेत्र में सैनिकों के साथ बैठक करने और वहां पर चल रहे स्कूल नवीकरण का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को नैरोबी से रवाना हुए थे। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए, केन्या रक्षा बलों के कमांडर-इन-चीफ के रूप में, यह केन्या रक्षा बलों की बिरादरी के लिए एक दुखद क्षण है और यह राष्ट्र के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दिन है। हमारी मातृभूमि ने अपने सबसे बहादुर जनरलों में से एक को खो दिया है।’

राष्ट्रपति ने घोषणा की है कि केन्या में शुक्रवार से तीन दिनों का शोक मनाया जाएगा। केन्या के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, जनरल ओगोला 1984 में केन्याई रक्षा बलों में शामिल हुए और केन्या वायु सेना में तैनात होने से पहले 1985 में वो दूसरे लेफ्टिनेंट बने थे। राष्ट्रपति के प्रवक्ता हुसैन मोहम्मद के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद केन्याई राष्ट्रपति ने नैरोबी में देश की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक तत्काल बैठक बुलाई है।

Continue Reading

Trending