Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जेकेसी वृन्दावन में निःशुल्क हृदय परीक्षण शिविर संपन्न

Published

on

जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालय वृन्दावन, निःशुल्क हृदय परीक्षण शिविर, डा. (प्रो.) एन. एन. खन्ना, जगद्गुरु कृपालु परिषत्

Loading

जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालय वृन्दावन, निःशुल्क हृदय परीक्षण शिविर, डा. (प्रो.) एन. एन. खन्ना, जगद्गुरु कृपालु परिषत्

jkc vrindavan

वृन्दावन। जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालय, वृन्दावन; जगद्गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज द्वारा स्थापित वृहत् अन्तर्राष्ट्रीय संस्था जगद्गुरु कृपालु परिषत् की एक महत्वपूर्ण इकाई है, जिसका उद्घाटन दिनांक 18 सितम्बर 2015 को हुआ। इस चिकित्सालय का उद्देश्य ब्रज मण्डल एवं इसके आस-पास के क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के स्तर में सुधार लाना एवं अभावग्रस्त एवं असहाय जन साधारण को निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करना है।

जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालय, वृन्दावन द्वारा अपनी प्रथम वार्षिकी के उपलक्ष्य में इन्द्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली एवं एशिया पैसिफिक वास्कुलर सोसाइटी, नई दिल्ली के सहयोग से दिनांक 3 व 4 सितम्बर 2016 को निःशुल्क हृदय परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का संचालन डा. (प्रो.) एन. एन. खन्ना, MD, DM, FRCP वरिष्ठ सलाहकार इन्टरवेन्शनल कार्डियोलाजी एण्ड वास्कुलर इन्टरवेन्शन, सलाहकार अपोलो ग्रुप आफ हास्पीटल्स एवं अध्यक्ष एशिया पैसिफिक वास्कुलर सोसाइटी एवं उनकी टीम के सदस्यों डा. एम्मन्युअल एडाफे, डा. पीटर डोडो याकूबू एवं डा. रिनी प्रमेस्ती द्वारा किया गया।

भारी संख्या में मरीजों के रजिस्ट्रेशन के कारण डा. खन्ना एवं उनकी टीम द्वारा शिविर के प्रथम दिन रात्रि 12.30 बजे तक 280 मरीजों का एवं दूसरे व अन्तिम दिन 155 मरीजों का परीक्षण किया गया एवं उचित परामर्श दिया गया। इस प्रकार शिविर के अन्तर्गत 435 मरीजों का परीक्षण किया गया व उचित परामर्श दिये गये।

शिविर के अन्तर्गत रोगियों को यथोचित परीक्षण जैसे ECHO & ECG किये गये, उपयुक्त परामर्श दिये गये एवं औषधि आदि जो भी वांछित थी, वह प्रदान की गयी। यह सभी निःशुल्क रूप से सम्पन्न हुआ। कुल मिलाकर इस दो दिवसीय निःशुल्क हृदय परीक्षण शिविर को अपार सफलता प्राप्त हुयी। जेकेसी, वृन्दावन की ओर से हम डा. खन्ना एवं उनके सहयोगियों को उनके अद्भुत प्रयासों के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हैं एवं बधाई देते हैं।

नेशनल

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें यहां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तहत आज 16 राज्य और 5 केन्द्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। 16 करोड़ 63 लाख से ज्यादा मतदाता 102 सीटों के लिए पहले फेज में 1 हज़ार 625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आइये जानते शाम पांच बजे तक किस राज्य में कितना मतदान हुआ है।

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान

अंडमान-निकोबार – 56.87
अरुणांचल प्रदेश – 63.03
असम -70.77
बिहार – 46.32
छग – 63.41
जम्मू कश्मीर – 65.08
लक्ष्द्वीव – 59.02
मप्र – 63.25
महाराष्ट्र – 54.85
मणिपुर- 67.46
मेघालय – 69.91
मिजोरम – 52.62
नागालैंड – 55.72
पूड्डूचेरी – 72.84
राजस्थान -50.27
सिक्किम – 67.58
तमिलनाडु – 62.02
त्रिपुरा – 76.10
उत्तर प्रदेश – 57.54
उत्तराखंड – 53.56
पश्चिम बंगाल – 77.57

Continue Reading

Trending