Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

चौधरी हरमोहन सिंह को शिवपाल यादव ने दी श्रद्धाजंलि

Published

on

Loading

chaudhary harmohan singhकानपुर। सिंचाई एवं राजस्व मंत्री शिवपाल यादव मंगलवार को स्व. चौधरी हरमोहन सिंह के 95वें जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर शिवपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के निर्माण में चौधरी हरमोहन सिंह का बड़ा योगदान था। उन्होंने गरीबों और किसानों की लड़ाई लड़ी।

हरमोहन पैरामेडिकल कालेज, मेहरवान सिंह के पुरवा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर शुरुआत की।उन्होंने स्व. हरमोहन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्वांजलि दी। वरिष्ठ मंत्री शिवपाल ने कहा कि मुझे वर्ष 1984 से 2012 तक उनके साथ काम करने का अवसर मिला, वे राजनीति के अतिरिक्तसामाजिक सेवाओं से भी जुड़े थे।

शिवपाल ने यह भी बताया कि यदि किसी गांव में कोई विवाद होता था तो चौधरी हरमोहन सिंह उस विवाद को वार्ता कर समाप्त करा देते थे। उन्होंने 1984 में हुए दंगे में स्वयं साम्प्रदायिक ताकतों को रोका था।

शिवपाल ने बताया कि वह बहुत ही निडर थे तथा कभी झुकने वाले नहीं थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ मंत्री ने लाभार्थियों को साडिय़ां व साइकिलें भी वितरित कीं। इससे पूर्व मंत्री ने सीएचसी एजुकेशन सेन्टर को उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक मुनीद्र शुक्ला, इरफान सोलंकी, सतीश निगम सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

प्रादेशिक

बिहार: पटना जंक्शन के सामने होटल में लगी भीषण आग, तीन की मौत, चार झुलसे

Published

on

Loading

पटना। बिहार की राजधानी पटना में रेलवे जंक्शन के सामने बहुमंजिला पाल होटल में आग लग गई। आग के कारण कई लोग अंदर ही फंस गए। अब तक होटल से तीन शवों को निकाला जा चुका है। मृतकों में एक युवक व दो युवतियां हैं। वहीं चार लोगों बुरी तरह से झुलस गए हैं। इन्हें पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है अभी भी कई लोग अंदर फंसे हुए हैं।

आग की घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। पूरी बिल्डिंग आग की लपटों और धुंए से घिर गई है। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। होटल के सामने पुल पर वाहनों का जाम लग गया। आग इतनी भयावह है कि उसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मियों के इंतजाम नाकाफी बने हुए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है। आग की लपटों का होटल के नजदीक बिल्डिंग में फैलने का खतरा बना हुआ है।

अग्निशमन विभाग के डीआईजी मृत्युंजय कुमार भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। होटल के अंदर कमरों की तलाशी की जा रही है कि कहीं कोई इसमें फंसा तो नहीं है। उन्होंने बताया होटल से करीब 25 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने कहा कि पाल होटल में लगी आग की जानकारी उन्हें करीब 11 बजे मिली थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि किचन में लगी आग ने चार मंजिला इमारत को अपनी जद में ले लिया। ऊपर के फ्लोर पर नाश्ता कर रहे लोग इसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के होटल और दुकानों के लोग बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई है।

Continue Reading

Trending