Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘केजरी सर’ की क्लास में पहुंचे पार्षद, दिलवाई गई शपथ

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदों से मुलाकात की और उनसे ईमानदारी से काम करने और ‘पार्टी से विश्वासघात न करने का’ अनुरोध किया। दिल्ली निकाय चुनाव के लिए बीते रविवार को मतदान हुआ और बुधवार को मतगणना हुई, जिसमें भाजपा ने 270 में से 181 सीटें जीतते हुए शानदार कामयाबी हासिल की। आप को 48 वार्डो में जीत हासिल हुई है, जबकि कांग्रेस के हिस्से 30 सीटें आई हैं।

आप पार्षदों को अपने आवास पर संबोधित करते हुए केजरीवाल ने उनसे ईमानदारी की शपथ ली और उन्हें लालच में न फंसने और भ्रष्टाचार में संलिप्त न होने के प्रति चेताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के तीनों नगर निगमों में ‘सर्वाधिक भ्रष्टाचार’ है। केजरीवाल ने दावा किया है कि भाजपा उनकी पार्टी को तोडऩे की पुरजोर कोशिश कर रही है, लेकिन वे एकजुट रहेंगे।

केजरीवाल ने कहा, “हमेशा अपने मोबाइल की रिकॉर्डिग ऑन रखिए, ताकि हमें पता चल सके कि इस तरह की कोशिशें हो रही हैं।” केजरीवाल ने आप पार्षदों से दिल्ली नगर निगम में भ्रष्टाचार पर लगाने के लिए आवाज बुलंद करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा, “यह पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुए अभियान से खड़ी हुई है, इसलिए आपसे अनुरोध है कि पूरी ईमानदारी दिखाएं। ईमानदारी के साथ-साथ एमसीडी में भ्रष्टाचारों के खिलाफ आवाज उठाने का साहस भी दिखाएं। वे (भाजपा) आपको जेल भेजने की कोशिश कर सकते हैं या आपकी आवाज दबाने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन डरें नहीं।”

केजरीवाल ने नवनिर्वाचित आप पार्षदों से किसी अन्य पार्टी द्वारा भारी कीमत की पेशकश मिलने पर भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन को न छोडऩे का आग्रह किया। केजरीवाल ने कहा, “यह बहुत ही पवित्र आंदोलन है। अगर आम आदमी पार्टी को आप छोड़ देंगे, इस आंदोलन को छोड़ देंगे, तो लोग कभी खुश नहीं होंगे।”

केजरीवाल ने आप पार्षदों से चुनाव के दौरान पार्टी के लिए प्रचार कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की बातों पर भी ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने कहा, “पार्टी कार्यकर्ता अपने इलाकों में काम करवाने के लिए आपके पास आएंगे। अगर आप उनका काम नहीं करेंगे, तो वे अपने इलाके में मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे, जहां उन्होंने आपके लिए वोट मांगे। इसलिए उनकी बातों को सुनें और उनका काम करें।”

दिल्ली के तीनों नगर निगमों में नियुक्त सफाई कर्मियों की अहमियत पर जोर देते हुए केजरीवाल ने अपने पार्षदों से सफाईकर्मियों से परिवार के सदस्य जैसा बर्ताव करने का सुझाव दिया। केजरीवाल ने कहा, “वे गरीब हैं और प्रताड़ित हैं, इसलिए उनके साथ अपने परिवार के सदस्य जैसा व्यवहार करें। सफाईकर्मियों के बीच अपनी अच्छी छवि बनाएं।”

नेशनल

कर्नाटक के मंत्री बोले- मोदी-मोदी के नारे लगाने वालों को थप्पड़ मारे जाने चाहिए

Published

on

Loading

बेंगलुरु। कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगाडागी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने वाले युवकों और छात्रों को थप्पड़ मारे जाने चाहिए। मंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट मांगने के लिए शर्म आनी चाहिए, क्योंकि वह विकास के मोर्चे पर भी विफल रही है।

“दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था”

तंगाडागी ने कहा, “उन्हें शर्म आनी चाहिए। वे विकास का एक काम तक नहीं कर पाए, फिर किस मुंह से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। क्या उन्होंने किसी को नौकरी दी। जब नौकरियों के बारे में पूछो तो वे कहते हैं- पकौड़े बेचो, उन्हें शर्म आनी चाहिए।” कोप्पल जिले के करातागी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अगर कोई छात्र या युवक अब भी ‘मोदी-मोदी’ कहे तो उन्हें थप्पड़ मारे जाने चाहिए

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने मंत्री की टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस के बहुत बुरी तरह से हारने को भांपकर वे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं और वे प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह कहते हैं!” भाजपा ने निर्वाचन आयोग को याचिका देकर मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Continue Reading

Trending