Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कश्मीर 45 दिनों के कर्फ्यू, बंद से त्रस्त

Published

on

कश्मीर

Loading

कश्मीर श्रीनगर| सुरक्षा बलों के साथ झड़प में एक किशोर की मौत हो जाने के एक दिन बाद प्रशासन ने पूरे श्रीनगर शहर में सोमवार को कर्फ्यू जारी रखने का फैसला किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यहां कहा, “बिना किसी ढील के सोमवार को श्रीनगर में कर्फ्यू जारी रहेगा।”

कश्मीर घाटी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां, पुलवामा, पम्पोर, बड़गाम, सोपोर, बांदीपोरा, गांदरबल, बारामुला, कुपवाड़ा, हंदवाड़ा, आवंतीपोरा और कैमोह शहर में सोमवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है।

मालाराता इलाके में रविवार शाम सुरक्षा बलों के साथ झड़प में इरफान अहमद (17) की मौत हो गई थी। वह पुराने श्रीनगर शहर के फतह कदाल इलाके का रहने वाला था। अहमद की छाती में अश्रु गैस का एक गोला लगा था। डॉक्टरों के अनुसार, उसे अस्पताल में मृत लाया गया था। इस किशोर की मौत के साथ घाटी में उपद्रव के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है।

अलगाववादियों ने चल रहे बंद की अवधि पहले ही 25 अगस्त तक बढ़ा दी है।  सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में एक शीर्ष आतंकी के मारे जाने के एक दिन बाद गत नौ जुलाई से अधिकारिक रूप से लागू कर्फ्यू और अलगाववादियों के बंद के आह्वान से कश्मीर घाटी पंगु बन गई है।

जम्मू एवं कश्मीर में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति और असुरक्षा की आम भावना के कारण तेल टैंकर मालिक संघ और ट्रक मालिक संघ ने घाटी के लिए ईंधन और खाद्य सामग्री नहीं ढोने का फैसला किया है।

प्रशासन इस बात पर कायम है कि बिना किसी पुन: प्राप्ति के घाटी में कम से कम दो महीने के लिए वस्तुओं के पर्याप्त भंडार हैं। अगर मसला जल्द हल नहीं हुआ तो बाहर से वस्तुओं की आपूर्ति बंद होने के कारण बंदरगााहविहीन घाटी में आम कश्मीरी बुरी तरह प्रभावित होंगे।

नेशनल

कर्नाटक के मंत्री बोले- मोदी-मोदी के नारे लगाने वालों को थप्पड़ मारे जाने चाहिए

Published

on

Loading

बेंगलुरु। कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगाडागी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने वाले युवकों और छात्रों को थप्पड़ मारे जाने चाहिए। मंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट मांगने के लिए शर्म आनी चाहिए, क्योंकि वह विकास के मोर्चे पर भी विफल रही है।

“दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था”

तंगाडागी ने कहा, “उन्हें शर्म आनी चाहिए। वे विकास का एक काम तक नहीं कर पाए, फिर किस मुंह से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। क्या उन्होंने किसी को नौकरी दी। जब नौकरियों के बारे में पूछो तो वे कहते हैं- पकौड़े बेचो, उन्हें शर्म आनी चाहिए।” कोप्पल जिले के करातागी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अगर कोई छात्र या युवक अब भी ‘मोदी-मोदी’ कहे तो उन्हें थप्पड़ मारे जाने चाहिए

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने मंत्री की टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस के बहुत बुरी तरह से हारने को भांपकर वे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं और वे प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह कहते हैं!” भाजपा ने निर्वाचन आयोग को याचिका देकर मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Continue Reading

Trending