Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी युद्धपोत को एक हमले में उड़ा देगा उत्‍तर कोरिया!

Published

on

उत्तर कोरिया, अमेरिका, कार्ल विन्सन, युद्धपोत

Loading

प्‍योंगयोंग। अमेरिका के खिलाफ उत्तर कोरिया युद्ध के लिए आमादा दिख रहा है। यही वजह है कि इस बार उत्‍तर कोरिया  के सत्ताधारी वर्कर पार्टी के मुखपत्र में अमेरिकी विमानवाहक युद्धपोत यूएसएस कार्ल विन्सन को एक ही हमले में उड़ाने की धमकी दी है।

उत्तर कोरिया, अमेरिका, कार्ल विन्सन, युद्धपोत

उत्‍तर कोरिया में रोडोंग सिनमन नाम के अखबार में छपे लेख में इस युद्धपोत की तुलना एक भद्दे जानवर से की गई है। अखबार ने लिखा है, ‘हमारी क्रांतिकारी सेना परमाणु ऊर्जा से चलने वाले अमेरिकी युद्धपोत को एक ही हमले में नेस्तनाबूद करने को तैयार है। ये हमारी सेना के लिए अपनी ताकत दिखाने का बेहतरीन मौका होगा।’

उत्तर कोरिया की सेना मंगलवार को अपनी 85वीं सालगिरह मनाने जा रही है। अमूमन ऐसे मौकों पर उत्तर कोरिया के तानाशाह हथियारों का परीक्षण करते रहे हैं। तानाशाह किम जोंग के नेतृत्व में अमेरिका तक मार कर सकने वाली मिसाइलों को भी तेजी से विकसित किया जा रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए उत्तर कोरिया के खतरे से निपटना सबसे बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। उन्होंने कहा है कि उत्तर कोरिया को किसी भी कीमत पर परमाणु मिसाइल का परीक्षण करने नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : उत्तर कोरिया की संप्रभुता की रक्षा के लिए परमाणु हथियार जरूरी : किम जोंग उन

उत्तर कोरिया के पड़ोस में अमेरिकी युद्धपोत

अमेरिकी युद्धपोत कार्ल विन्सन अपने बेड़े के साथ इन दिनों पश्चिमी प्रशांत महासागर में उत्तर कोरिया की ओर बढ़ रहा है। ट्रंप ने मिसाइल परीक्षणों के बाद बढ़ते तनाव के मद्देनजर इस बेड़े को उत्तर कोरिया के करीब जाने का आदेश दिया था। हालांकि अमेरिका ने ये नहीं बताया है कि ये बेड़ा कहां है। अमेरिकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस ने शनिवार को कहा था कि युद्धपोत अगले कुछ दिनों में अपनी मंजिल तक पहुंच जाएगा।

दक्षिणी कोरिया, जापान के साथ अमेरिका का युद्धाभ्‍यास
कार्ल विन्सन के साथ युद्धाभ्यास के लिए जापान ने भी दो जहाज भेजे हैं। उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ दक्षिणी कोरिया और जापान पर भी हमले की चेतावनी दी है. दूसरे विश्वयुद्ध के बाद जापान के ऐसी सेना नहीं है जो ऐसे किसी हालात से निपट सके, लेकिन उत्तर कोरिया के तल्‍़ख होते तेवरों के बाद वहां भी ऐसे हथियार हासिल करने की मांग उठने लगी है जो उत्तर कोरिया की मिसाइलों को जवाब दे सकें। अमेरिका और दक्षिण कोरिया को आशंका है कि उत्तर कोरिया अगले कुछ हफ्तों में एक और परमाणु परीक्षण कर सकता है। लिहाजा दक्षिण कोरिया ने भी अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रखा है।

अन्तर्राष्ट्रीय

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में केन्या के रक्षा प्रमुख की मौत, राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केन्या के आर्मी चीफ जनरल फ्रांसिस ओगोला की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। उनके साथ हेलीकॉप्टर पर सवार 9 और लोगों की भी जान चली गई। केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने घटना के संबंध में जानकारी दी। राष्ट्रपति विलियम रुटो ने कहा कि केन्या के रक्षा प्रमुख और नौ अन्य शीर्ष अधिकारियों की गुरुवार को देश के एक दूरदराज के इलाके में एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

रुटो ने कहा, ‘मुझे केन्या रक्षा बलों के प्रमुख जनरल फ्रांसिस ओमोंडी ओगोला के निधन की घोषणा करते हुए गहरा दुख हो रहा है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच टीम गठित की गई है और उन्हें एल्गेयो मराकवेट काउंटी में दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है।’

रूटो ने बताया कि जनरल ओगोला केन्या के उत्तरी रिफ्ट क्षेत्र में सैनिकों के साथ बैठक करने और वहां पर चल रहे स्कूल नवीकरण का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को नैरोबी से रवाना हुए थे। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए, केन्या रक्षा बलों के कमांडर-इन-चीफ के रूप में, यह केन्या रक्षा बलों की बिरादरी के लिए एक दुखद क्षण है और यह राष्ट्र के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दिन है। हमारी मातृभूमि ने अपने सबसे बहादुर जनरलों में से एक को खो दिया है।’

राष्ट्रपति ने घोषणा की है कि केन्या में शुक्रवार से तीन दिनों का शोक मनाया जाएगा। केन्या के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, जनरल ओगोला 1984 में केन्याई रक्षा बलों में शामिल हुए और केन्या वायु सेना में तैनात होने से पहले 1985 में वो दूसरे लेफ्टिनेंट बने थे। राष्ट्रपति के प्रवक्ता हुसैन मोहम्मद के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद केन्याई राष्ट्रपति ने नैरोबी में देश की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक तत्काल बैठक बुलाई है।

Continue Reading

Trending