Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

अब भी हर चीज पर बारीक नजर रखते हैं धौनी : भुवनेश्वर

Published

on

Loading

Bhuvneshwar with dhoniकोलकाता। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी विकेट के पीछे से हर चीज पर बारीक नजर रखते हैं और जरूरत पडऩे पर अपने सुझाव भी देते रहते हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का अंतिम मैच रविवार को यहां के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा। पुणे और कटक में खेले गए शुरू के दो मैचों में भारत ने जीत हासिल कर श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर ली है।

तीसरे मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में भुवनेश्वर ने कहा, “धौनी हर चीज पर ध्यान देते हैं। वह बताते रहते हैं कि बल्लेबाज कैसे खेल रहा है।” उन्होंने कहा, “जब विराट फील्डिंग करते हैं तो धौनी के लिए अपनी बात कहना आसान हो जाता है। वह बताते हैं कि हम क्या कर सकते हैं। जब आपका विकेटकीपर सक्रिय रहता है तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित होता है।”

खेल-कूद

आईपीएल से पहले अयोध्या पहुंचे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज, राम लला के किए दर्शन

Published

on

Loading

अयोध्या। आईपीएल शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज अयोध्या पहुंचे और उन्होंने राम लला के दर्शन किए। उन्होंने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। IPL 2024 में महाराज लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों की मदद करते नजर आएंगे और पूरे सीजन टीम के साथ रहेंगे। केशव महाराज काफी धार्मिक क्रिकेटर हैं। उन्होंने राम मंदिर में दर्शन के बाद इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जय श्री राम, सभी को आशीर्वाद।”

इस साल की शुरुआत में ही केशव महाराज में राम मंदिर के दर्शन की इच्छा जताई थी। SA20 में वह लखनऊ सुपर जाइंट्स की सिस्टर फ्रेंचाइजी डरबन सुपर जाइंट्स का हिस्सा हैं। अक्सर देखा गया है कि महाराज जब मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो ‘राम सिया राम’ भजन प्ले किया जाता है। इस पर महाराज ने बताया था कि इससे उनका ध्यान क्रेंद्रित होता है।

महाराज ने कहा था, “भगवान में मेरी आस्था बहुत दृढ़ है। मैं हमेशा मानता हूं कि भगवान ने मुझे दृष्टिकोण और मार्गदर्शन दिया है और मुझे उस स्थिति में रखा है जहां मैं आज हूं। मैं हमेशा आभारी हूं और धन्यवाद देता हूं। मैं भगवान हनुमान और भगवान राम का भक्त हूं।”

Continue Reading

Trending